logo

पंजाब में किसान नेताओं की गिरफ्तारी, शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारियों को हटाया गया

farmer17.jpg

द फॉलोअप डेस्क 


पंजाब में किसान आंदोलन को लेकर बुधवार को बड़ी कार्रवाई हुई। मोहाली में सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही, शंभू बॉर्डर पर लंबे समय से धरना दे रहे किसानों को भी हटा दिया गया। पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से पोस्टर और बैनर भी हटा दिए। इस दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। इससे पहले, किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वार्ता सौहार्दपूर्ण रही और अगली बैठक 4 मई को होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बातचीत जारी रहेगी और समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

बैरिकेडिंग के बीच किसान नेता हिरासत में
बैठक के बाद जब किसान नेता चंडीगढ़ से मोहाली पहुंचे, तो पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इसी दौरान पुलिस ने अभिमन्यु कोहर, काका सिंह कोटरा और मंजीत सिंह राय समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया। इसके साथ ही, शंभू और खनौरी बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।


डल्लेवाल एंबुलेंस से पहुंचे बैठक में
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में शामिल होने के लिए अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एंबुलेंस से पहुंचे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों पर सकारात्मक फैसला लेगी। इससे पहले 22 फरवरी को भी किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत हुई थी, लेकिन तब भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला था। अब देखना होगा कि 4 मई को होने वाली अगली बैठक में किसानों की मांगों पर सरकार क्या रुख अपनाती है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest